कंगना रनौत का लुक शॉर्ट पर बहुत ही हॉट
कंगना के लिए बीता साल 2016 कई उतार-चढावों वाला रहा। वहीं अपने काम को
लेकर बिजी भी रहती हैं। मिड डे में छपी खबर के अनुसार अभिनेत्री कंगना ने
एक चैट शो में अपनी शादी के बारे में यह बात कही। हालांकि जब उनसे उस
स्पेशल शख्स के बारे में पूछा गया, जिससे वह शादी करेंगी। तो कंगना ने कुछ
भी खुला कर बात नहीं की। लेकिन अगर वाकई में कंगना की जिंदगी में कुछ नया
होने जा रहा है तो खबर तो बाहर आ ही जाएगी। शायद इस शो में कंगना ने सवाल
किया गया था कि साल 2017 में उनके चाहने वाले उनसे क्या उम्मीदें रखें तो
उन्होंने कहा, मैं शादी कर लूंगी।