
क्या चखा:राजवाडी मसालेदार पकौडा
बनाने की विधि-
मिर्च को बीच से काटकर बीज निकालें और अलग रख दें। बेसन में खाने वाला सोडा, नमक
 और पानी मिलाकर गाढा घोल बनाएं। 
अब स्टफिंग की सभी सामग्री को मिलाकर 
मिर्च में भरें। 
फिर बेसन के घोल में लपेटकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई 
करें। टोमैटो केचअप के साथ गरम-गरम सर्व करें।






