राजमा है सेहत के लिए लाभकारी
राजमा में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, इसलिए ये कोलेस्ट्रॉल लेवल
कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद सोल्यूबल फाइबर पेट में जाने पर जेल
बन जाता है जो कोल्स्ट्रॉल को बाइंड कर लेता है और सिस्टम में उसके अवशोषण
को रोकता है। जिससे कि ब्लड को लेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है।