बरसात के दिनों में भी त्वचा रहेगी गोरी और निखरी
बरसात का वेलकम लोग बडे मन से करते हैं, लेकिन मौसम में नमी बढने के कारण इसका सीधा असर स्किन पर होता है दिन में तीन-चार बार फेस की अच्छे से सफाई करें। रात को स्किन की किस्म के अनुसार फेसपैक लगाना, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना नियम बना लें। बारिश के दिनों में हर तीसरे दिन स्किन की स्क्रबिंग जरूरी होती है। इस मौसम में हमारी बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर पड जाती है। यही वजह है कि मानसून के सीजन में लोग ज्यादा बीमार होते हैं। इसलिए इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए।