राधिका आप्टे फेमिना के कवर पेज पर बिंदाज अंदाज
राधिका आप्टे एक भारतीय अभिनेत्री और स्टेज कलाकार हैं। फिल्म ‘मांझी’ में फगुनिया के नाम से फेमस हुई राधिका को आज हर कोई जानता है। ऐसा नहीं है कि ये इनकी पहली फिल्म है, इससे पहले भी वो बहुत सारी फिल्मों में आ चुकी है, लेकिन फिल्म ‘मांझी’ में उन्होंने बेहद शानदार अभिनय निभा था।