Propose Day:मोहब्बत का इजहार करने के 6 Tattoo Style...
प्यार जैसा खूबसूरत एहसास हर किसी की जिंदगी को बहुत खास बना देता है। अगर इसमें आपके पार्टनर का साथ मिल जाए तो सोने पर सुहागा...कहते हैं कि वक्त के साथ हर चीज बदल जाती है, जैसे-जैसे वक्त बदला उसकी तरह प्रेम की परिभाषा बदली है ठीक उसी तरह बदलते दौर के साथ इश्क का इजहार करने का तरीके भी बदल है। अब गया वो जमाना जब प्रेमी एक-दूसरे को पत्र लिखकर अपने प्यार का इजहार करते थे। लेकिन अब इस हाईटेक जमाने में आप फोन पर, फेसबुक पर, एसएमएस करके, किसी को चोरी छुपे फूल भिजवा कर अपने प्यार का इजहार करना। लेकिन आजकल के दौर में प्रपोजल के नये तरीके देखने को मिल रहे हैं, अगर आप अपने प्यार का इजहार अलग स्टाइल में करना चाहते हैं। तो अपने होने वाले मंगेतार को रिंग की जगह टैटू पहनाइए। क्योंकि हैवी ज्वैलरी की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है।