प्रोमिस डे: प्यारे-प्यारे वादे अपने प्यार के साथ

प्रोमिस डे: प्यारे-प्यारे वादे अपने प्यार के साथ

प्रोमिस डे यानि वादा करने का दिन। आज के दिन को वेंलेटाइन डे में खास जगह दी जाती है। आज प्यार करने वाले एक-दूसरे का कोई खास वादा देते हैं। यहां ये जरूर जाने लें कि वादा करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल उसे निभाने का भी प्रयास करें। बल्कि वही वादा करें, जिसे आप निभा सकें।