प्रॉब्लम फ्री त्वचा का सीक्रेट

प्रॉब्लम फ्री त्वचा का सीक्रेट

शुष्क व संवेदनशील त्वचा के लिए : इस पैक को हफ्ते में एक बार लागए। एक टेबलस्पून मिल्कपाउडर, आधा केला, आधा टीस्पून शहद, चुटकी भर चंदन पाउडर और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें पंद्रह मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धो लें। यह शुष्क त्वचा के लिए अच्छा पैक है।