क्या देखीं:पिग्गी चोप्स की हॉट अदाएं मैग्जीन के कवर पर...
प्रियंका मॉडलिंग के दिनों में असीन मर्चेट को डेट कर रही थीं। सूत्रों के आनुसार मिस वल्र्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। खबरों की मानें तो असीम, अभिनेत्री प्रियंका पर एक फिल्म भी प्रोड्यूस करना चाहते थे। लेकिन पीसी ने लीगल नोटिस भेज कर यह फिल्म ही बंद करवा दी।