गर्भावस्था के दौरान इन सवालों पर डॉक्टर से करें खुलकार बात

गर्भावस्था के दौरान इन सवालों पर डॉक्टर से करें खुलकार बात

अगर आप मां बनने के बारे में सोच रही हैं तो आपको कुछ बातों का खयाल रखना होगा। हर महीला के लिए ये एक ऐसा समय होता है जिसमे जरा भी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है। गर्भावस्था एक ऐसी अवस्था है जिसमें कई दिक्कतें आती हैं और हर दिन आपको कुछ नया एहसास होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इन विषयों पर अपने डॉक्टर से खुलकर बात करें जिससे आपको कोई दिक्कत ना हो।

लगातार वजन का बढ़ना

शुरूआत के तीन महीने के दौरान वजन में तेजी से वृद्धि होती है, ऐसे में आप अपने डॉक्टर से पहले ही पूछ लें कि क्या ऐसा होता है। हो सकता है कि आपको वजन एक मानक से ज्यादा बढ़ रहा हों।

पार्लर

अपने डॉक्टर से सलाह ले लें कि आप किस महीने तक बैक मसाज और हेयर डाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। चूंकि हेयर डाई में अमेानिया होती है इसलिए उसका इस्तेमाल करना मना होता है।


महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

तिल से जानें लडकियों का स्वभाव