सावधान: होली से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
-
फलों और सब्जियों के छिलकों को सुखाकर उसमें टेल्कम पाउडर और संतरे के
सूखे छिलकों के पाउडर को मिलाकर होली खेलना एक अच्छा विकल्प है। इसमें
हल्दी पाउडर, जिंजर रूट पाउडर व दालचीनी पाउडर भी मिलाए जा सकते हैं, जो
आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित नहीं होंगे, लेकिन इन पाउडर को जोर से
त्वचा पर मले नहीं, क्योंकि इससे लालिमा, खरोंच या दानें पड़ सकते हैं और
त्वचा में जलन हो सकती है।
- होली खेलने के बाद सौम्य फेसवॉश या
साबुन का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि हार्श साबुन से त्वचा रूखी हो सकती है,
नहाने के बाद मॉइश्चराइजर और बॉडी लोशन जरूर लगाएं।