प्री ब्राइडल ग्लो अब कुछ ही समय में

प्री ब्राइडल ग्लो अब कुछ ही समय में

स्किन केयर प्रोडक्ट हर्बल स्किन केयर रेंज इस नजर से अच्छा ऑप्शन है। ऑयली स्किन है, तो नीबू, दंचन या पोदीनायुक्त किसी क्रीम का यूज करें। शुष्क स्किन है तो बादाम, ऑलिव, कोका या शिया बटर युक्त क्रीम का यूज करें। नॉरमल स्किन हो, तो एलोवेरा युक्त क्रीम का यूज करे। डे एण्ड नाइट क्रीम का विकल्प तभी आजमाएं, जब उम्र 30 या उससे ज्यादा हो। एंटी रिंकल या स्किन टाइनिंग ट्रीटमेंट शादी के 2-3 महीने पहलेसे लेना शुरू करें, इससे शादी तक त्वचा चमकदार हो जाएगी।