चेहरे को दें खास चमक-दमक

चेहरे को दें खास चमक-दमक

रूखे-सूखे और बिखरे बालों के लिए कुछ बूंदें बेबी ऑइल की लें और इसे पानी के साथ  मिलाकर स्प्रे बोतल में रखें। इसे बालों पर स्प्रे करें। इससे बालों को नमी मिलेगी और ये उलझे व रूखे नहीं दिखायी देंगे। लू के मौसम में यह हेयर स्पे्र काफी असरदार है।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में