पूजा हेगडे बनीं दुल्हन मगर किसकी?
करियर पूजा साल 2009 में मिस फेमिना इंडिया के आध्ं पायदान पर पहुंचकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी। इसके बाद उन्होंने दुबारा साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए आवेदन किय। वह इस प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप रहीं। आपको बता दें कि पूजा हेगडे ने हिन्दी सिनेमा में फिल्म मोहनजोदडो से डेब्यू किया।