पोल्का फीवर सिर चढकर बोला

पोल्का फीवर सिर चढकर बोला

60 और 70 के दशक का यह फैशन सेलिब्रिटीज का लेटेस्ट बन गया है, सायरा बानो, मुमताज और बिंदु अकसर पोल्का प्रिंट की सलवार कमीज, साडियां और ब्लाउज पहनती थीं। यहां तक कि इस पोल्का प्रिंट ने हॉलीवुड एक्टे्रसेस को भी अपना दीवाना बना दिया है वे भी इसे अपना स्टाइल स्टे्रटमेंट बना रही है। पिछलों दिनों क्रिस्टीन डंस्ट पिंक पोल्का प्रिंट मैक्सी डे्रस में कमाल लग रही थी। डिजाइनर का कहना हैं, कि यह क्लासिक विंटेज पैटर्न है। इस रेट्रो लुक को फ्रेश तरीके से पहनना चाहती हैं। तो मैटलिक मिनी पोल्का डॉट्स पहनिए। यह बहुत ही खूबसूरत लगते है लेकिन इससे आप अपनी वॉडरोब में शामिल करने से पहले एक खास बात का ध्यान हमेशा रखना है, कि डॉट्स का साइज आपके बॉडी प्रपोर्शन के हिसाब से हो।
लंबी कद वाली गल्र्स पर बडे साइज के डॉट्स अच्छे लगते हैं और छोटे कद वाली पर बडे डॉट्स फबते हैं। कम एक्सेसरीज पहनें- 70 के देर्शक में फैशन में क्रान्ति हुई थी। उस समय नई-नई स्टाइल इजाद हुइै थीं जो अब दौहराये जा रहा है।
डॉट्स के साथ एक्सेसरीज का प्रयोग ना करें क्योंकि डॉट्स बिजी प्रिंट है। इनके साथ ज्यादा तामझाम टैकी लुक देता है। वहीं डिजाइनर का माना है। कैजुअल बडे डॉट्स पहनिए और फॉमर्ल ओकेजंस परमिनी डॉट्स चुनिए ब्लैक और आइवरी कॉम्बिनेशन और भी फैशन में है। लेकिन ब्राइट कलर्स स्ट्रीट फैशन सिम्बल है।