शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से

शिल्पी गुप्ता की पोइट्री आॅन पाॅटरी, एक अप्रैल से

शिल्पी इस आर्ट को भारत में ले आई हैं और अकेले ही अपने इस जूनून पर काम शुरू कर रही हैं। इसके साथ ही एडवांस पाॅटरी पर भी फोकस कर रही हैं। शिल्पी को नित नए प्रयोग करना और नई रचनात्मकताएं पेश करना पसंद है। इसी की खोज है उनकी नई पोइट्री आॅन पोट्री थीम जिसे और अधिक रचनात्मक बनाने के लिए खुद को चुनौती दी। उन्होंने अपनी पहली प्रदर्शनी ललित कला केन्द्र, चेन्नई में लगाई थी जो काफी सफल रही। अब शिल्पा अपनी सोलो एक्जीबीशन बैंग्लुरू में लगाने जा रही हैं।

उनकी इस नई कलाकृति का नाम है पोइट्री आॅन पाॅटरी। उनका यह नया कलेक्शन रूमी की शायरियों और भगवान बुद्ध की शिक्शाओं से प्रेरित है। उनकी यह आर्ट किसी भी कविता से किसी भी तरह से कमतर नहीं है। उनकी सोलो एक्जीबीशन 1 और 2 अप्रैल को बैग्लुरू में शांतिरोड गैलरी में होनी है। 

-> जानिये, दही जमाने की आसान विधि