एंग्जाम में इस टेक्निक से करें याद ...
शॉर्ट फॉर्म है आसान बॉयो सब्जेक्ट लेकर पढाई कर रहे छात्रों से पूछो कि उन्हें बॉटनी, जूलॉजी और केमेस्ट्री में किन टॉपिक को याद रखने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। तो सबसे पहले उनका जवाब होता है पौधों और पशु-पक्षियों के वैज्ञानिक नाम तथा केमेस्ट्री में केमिकल रिएक्शन। जिसको याद रखने के लिए अब युवाओं ने एक टेक्नीकल फंडा ढूंढ लिया है। जिसमें किसी भी प्राणी के वैज्ञानिक नाम का पहले और आखिरी अक्षर को मिलाकर एक शॉर्ट फॉर्म तैयार कर लेते हैं। जिससे वह नाम उन्हें ईजीगोईंग याद हो जाते हैं।