गुलाबी-निखरी त्वचा मिलें गुलाबजल से
गुलाबजल हर स्किन के लिए लाभदायक होती है गुलाबजल को डिस्टिलड वॉटर में बारबर मात्रा में मिलाकर 1 शीशी में रख लें और प्रतिदि इसकी कुछ बूंदें चेहरे पर थपथपाते हुएइस तरह लगाएं कि आपकी स्किन गुलाबजल को पूरी तरह सोख लें। ढीली स्किन पर गुलाबजल टोनर को काम करता है। स्किन में कसाव आता है।