जानिये: आर अक्षर वाले व्यक्ति के स्वभाव के बारे में
आर
नाम के व्यक्ति काफी तेज, दिल के अच्छे लोगों से मतलब ना रखने वाले और कम
बोलने वाले होते हैं। इन्हें वहां अच्छा लगता है जहां इन्हें ज्ञान मिलता
है। कोई क्या कह रहा, क्या कर रहा है इससे इन्हें कोई खास मतलब नहीं होता
है। इसलिए अक्सर इनके वैवाहिक जीवन में इस बात को लेकर खटपट होती रहती है।