पीरियड में पेडू दर्द से बचने के उपाय
शुरूआत नाभि से नीचे पेट के निचले भाग में बर्दाशत ना होने वाला दर्द, मासिकधर्म से पहले, दौरान व कभी-कभी बाद में भी बना रहता है। जी मिचलाना, सिरदर्द, उल्टियां, आदि भी हो सकता है। खून आने पर बढता या घटता रहता है। कमजोरी, चिडचिडापन होना।