पीरियड में पेडू दर्द से बचने के उपाय

पीरियड में पेडू दर्द से बचने के उपाय

शुरूआत नाभि से नीचे पेट के निचले भाग में बर्दाशत ना होने वाला दर्द, मासिकधर्म से पहले, दौरान व कभी-कभी बाद में भी बना रहता है। जी मिचलाना, सिरदर्द, उल्टियां, आदि भी हो सकता है। खून आने पर बढता या घटता रहता है। कमजोरी, चिडचिडापन होना।