परफेक्ट दिखने में बुराई नहीं
महिलाओं के लिए सजनासंवरना तो उनके जीवन की एक ऎसी सचाई है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। सुंरता और औरत एक दूसरे का पर्याय हैं। इसलिए अगर वे सजनेसंवरने में अपनी जिन्दगी का लगभग आधा हिस्सा गुजार भी देती हैं, तो इस में गलत क्या है। इस बात पर किसी को नागवार क्यों हो। आखिर सजनेसंवरने में बुराई ही क्या है।