कैरियर को ब्राइडसाउंड इंजीनियरिंग परफैक्ट कोर्सेज
साउंड इंजिनियंरिंग का कोर्स करने के बाद साउंड इंजिनियर, ब्रॉडकास्ट इंजिनियर, साउंड एडिटर ऎड मिक्सर, साउंड इफेक्ट एडिटर, म्यूजिक एडिटर, री- रिकॉडिंя┐╜ग मिक्सर, स्टूडियो इंजिनियर, डायलॉग एडिटर, लोकेशन साउंड इंजिनियर जैसे पदों पर आसानी से जॉब पा सकते हैं। आप ऑडियो एंड विडियो कंपनीज में भी साउंड रिकॉडिंя┐╜ग का जॉब तलाश सकते हैं। यहीं नहीं, फिल्म प्रॉडक्शन हाउस और टेलिविजन प्रॉडक्शन हाउस में भी आप काम पा सकते हैं। यह एक ऎसा फील्ड है, जिसमें स्कोप लगातार बढता ही जा रहा है। जिसकी खास वजह टीवी इंडस्ट्री का तेजी से हो रहा विकास है। टीवी व फिल्मों के अलावा, ऎडवर्टाइजिंग, ब्रॉडकॉस्टिंग, मल्टीमीडिया व एनिमेशन इंडस्ट्री में भी आप काम पा सकते हैं। एक बार एक्सपीरियंस होने के बाद अपना रिकाडिंग स्टूडियों खोलने के ऑप्शन पर भी आप आसानी से जा सकते हैं।