पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन

पैशन में है बेस्ट कैरियर ऑप्शन

आजकल बडी कंपनियां कॉस्ट कटिंग करने लगी हैं। इसलिए वे कॉलेजों से सीधे स्टूडेंट्स का सिलेक्शन करने लगी हैं। इसके बाद सिलेक्टिव स्टूडेंट्स को इन हाउस ट्रेनिंग दी जाती है और हैंडसम सैलरी पे की जाती है। कॉरसपॉन्डेंस का एक अलग फायदा भी है। इसमें आप बाहर से कोई प्रफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं। इसलिए कम मार्कस आने पर उदास होने की नहीं बल्कि कठिन परिश्रम से बेहतर करने और एक उदाहरण बनने की जरूरत है। एक और बेहतर उदाहरण जो आपको काफी मोटिवेट कर सकता है वह मदर टेरेसा का जिन्होंने लोगों की सेवा करने की ठानी। शुरू में उन्हें कई तकलीफों से रूबरू होना पडा था, लेकिन लगन और मेहनत के बल पर उनको नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।