पार्टनर के दिल में बसने के रोमांटिक और कारगर टिप्स
रोमांस परफेक्ट तभी हो सकता है जब कपल के बीच गहरा प्यार हो। कम से कम महिलाएं तो यही मानती हैं एक रिसर्च के अनुसार-कि प्यार और रिश्ते में भरोसे की भावना होने पर ही युवतियां सेक्स में शारीरिक रूप से अधिक क्रियाशील हो पाती हैं। इससे उनका तन-मन दोनों खुश रहते हैं।