
माता-पिता की पहली पसंद कोचिंग
कैरियर का चुनाव भी हो सही कई बच्चो अभिभावकों के दबाव या पीयर प्रेशर में अपने सबजैक्ट चुन लेते हैं। बच्चाों पर दबाव बनाने और कोचिंग के जरिये कमी पूरा करने के बजाय उसकी रूचियों जानें। जब बच्चो अपनी रूचि के विष्ाय चुनते हैं और फिर इस दिशा में आगे बढते हैं तो उन्हें सफलता भी जरूर मिलती है।






