Parenting Tips: इस उम्र में बच्चों को सिखाएं अपना काम, खुद जाने लगेंगे वॉशरूम
जब बच्चे छोटे होते हैं तो वह पूरी तरह से माता-पिता पर डिपेंड होते हैं। जब बच्चों को टॉयलेट या पॉटी आती है तो वह माता-पिता से कहते हैं लेकिन यह आदत धीरे-धीरे उनके बड़े होने तक बनी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स को बच्चों को खुद से वॉशरूम जाना सीखना चाहिए इसकी एक उम्र होती है। आपको अपने बच्चों को साफ सफाई और आत्मनिर्भर बनाना चाहिए आपको उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देते रहना चाहिए बच्चों को पॉटी ट्रेंनिंग देना बहुत जरूरी है ताकि वह खुद से वॉशरूम जाएं।
कब है सही उम्र ?
अगर आपका बच्चा बड़ी उम्र में भी पॉटी के लिए आपसे साथ चलने को कहता है तो इस आदत को छुड़ा दीजिए। जब आपका बच्चा 18 महीने से 3 साल का होता है तो उसे पॉटी ट्रेंनिंग देना शुरू कर दीजिए इस तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम हो जाते हैं।
पॉटी ट्रेनिंग के आसान टिप्स
जब आपका बच्चा समझने योग्य हो जाए तो आप उन्हें बोलकर उनकी जरूरत और अपने कामों को करने के लिए समझाएं।
आप अपने बच्चों के लिए एक रूटीन तैयार कर दीजिए ताकि वह इस समय पर अपने आप वॉशरूम जाएं आपके भरोसे ना रहे।
बच्चों के लिए ऑनलाइन रंग बिरंगी पॉटी चेयर आती है उन्हें बैठने की ट्रेनिंग दीजिए। इसके बाद आप अपने बच्चों को पॉजिटिव फीडबैक दीजिए इस तरह से वह खुश हो जाएंगे और इसे अपनी आदत बना लेंगे।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं