Parenting Tips: दूसरों को गाली देता है बच्चा, तो इस तरह सुधारें आदत
बच्चों की परवरिश करना बहुत मुश्किल होता है जब वह छोटे होते हैं तो उन्हें कोई भी चीज समझाई जा सकती है। जब बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है तो वह अपनी मनमानी करने लग जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चा दूसरे दोस्तों के साथ रहते रहते गाली सीखता है और घर आए मेहमानों को या फिर रिश्तेदारों को भी देने लग जाता है। अगर आपका बच्चा भी ऐसा काम कर रहा है तो आपको यह आदत सुधारने के लिए नीचे दिए गए टिप्स अपना लेने चाहिए।
ना करें यह गलती
अगर आपका बच्चा सही और गलत की समझदारी नहीं रखता है तो चीजों को उनके सामने ना दोहराएं गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें। बच्चे ज्यादा समय अपने माता-पिता के साथ बिताते हैं और उनके बीच रहकर चीजों को सिखते हैं। ऐसे में आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
बच्चों को समझाएं शब्दों का फायदा
आपको अपने बच्चों को यह समझना चाहिए कि जिस तरह वह गली का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे उन्हें समाज में मान सम्मान नहीं मिलेगा। माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छा व्यवहार और अच्छे शब्द सीखने चाहिए उनका मतलब समझना चाहिए।
बच्चों की करें तारीफ
अगर आपका बच्चा गाली दे रहा है और आपके समझाने के बाद वह सुधर जाता है तो आप उनकी तारीफ करें। इस तरह से वह अगली बार कभी भी गाली नहीं देगा उसका उत्साह बढ़ेगा।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स