स्टादिष्ठ पनीर मालपूआ

स्टादिष्ठ पनीर मालपूआ

फिर वहीं फिजाओं में ठंडी हवाओं के झोंके और ऎसे में परिवार का हर के सदस्य साथ हो तो मजा और दुगना हो जाता है। तो क्यों ना इन खुशनुमा पलों को और भी मजेदार बनाया जाएं तवे पर बनाया हुआ पनीर मालपुआ स्टादिष्ठ व्यंजन के साथ। आइए जाने किसी तरह तवे पर आप किस तरह बना सकती हैं यह स्वाष्टि व्यंजन।
सामग्री-:
1/2 लीटर फुलक्रीम मिल्क
1/2 कप मैदा
1 बडा चम्मच सूजी बारीक
1/4 छोटा चम्मच हरी इलायची का चूर्ण
1/2 कप पनीर कद्दूकस किया
250 ग्राम चीनी
100 मिलीलीटर पानी
1 बडा चम्मच बादाम व पिस्ता बारीक कतरा
देशी घी मालपूए सेंकने के लिए।
बनाने की विधि-: दूध को आंच पर इतना गाढा करें कि वह आधा रह जाएं । उसमें 1 बडा चम्मच चीनी डालें और ठंडा करलें । इसमें मैदा, सूजी और हरी इलायची चूर्ण मिला कर 5 मिनट रखें। एक अन्य बरतन में चीनी व पानी डाल कर एक तार की चाशनी तैयार कर लें। एक नॉनस्टिक तवे पर देशी घी डाल कर चम्मच से थोडथोडा मिश्रण डाल कर फैलाएं और मालपूओं को गरम चाश्नी में 1 घंटा भिगो कर रखें। फिर सर्विग प्लेट में लगाएं। ऊपर से कद्दूकस किया पनीर थोडा-थोडा बीच में फैलाएं। पिस्ता व बादाम बुरक कर सर्व करें।