Paneer का गट्टा के आगे भूल जाएंगे Italian फूड को...

Paneer का गट्टा के आगे भूल जाएंगे Italian फूड को...

Indian खाने में ऐसा जादु होता है कि जिसके आगे Italian, Chinese भी फीका पड जाता है और अगर भारतीय डिश में पनीर का तडका मिल जाए तो स्वाद का मजा डबल हो जाता है। कढाई पनीर, पनीर परांठा, मटर पनीर आदि, तो हम आपके लिए लेकर आये हैं पनीर का गट्टा ताकि आप अपने परिवार को इसका भरपूर आंनद ले सकें।
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न

सामग्री-
पनीर 100ग्राम
बेसन 200 ग्राम
अदरक 1इंच लहसुन 6 कली
प्याज बारी कटा हुआ
2 हरी मिर्च
दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!

लालमिर्च 1चम्मच
हल्दी 1/4 चम्मच
धनिया पत्ते
दही 150 ग्राम
तेल 3 बडे चम्मच राई
जीरा 1 चुटकी
नमक स्वादनुसार ।
पनीर गट्टा बनाने की विधि को...


बनाने की विधि-
सर्वप्रथम बेसन में ज़ीरा, नमक थोडी सी लाल मिर्च पाउडर डालकर गूथं लें अब 1 इंच थोडी पट्टी ले कर उसमें पनीर के लम्बे व पतले टकडे रख कर रोल बना लें।

बने हुए रोल को पानी में उबाल ले अब प्याज, लहसुन, हरीमिर्च, अदरक डाल कर सभी मसालो का पेस्ट बनाकर कडाही में फ्राई करें। मसाले को फ्राई हो जाने के बाद बेसन-पनीर रोल के 1 इंच लम्बे टुकडे काटकर कडाई में डाल दे।

कुछ देर बाद दही मिलाकर उबाल आने तक रखें। उबाल आने के बाद नीचे उतारे व पनीर कटे हुए टुडको तथा धनिया पत्ते डालकर सर्व करें।

ध्यान रखे:-सौफट बनाने के लिए कुछ भी नहीं डालें।

त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार...
बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाता है...
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...