जानिए क्यों हमारें देश कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को नहीं करता स्वीकार
बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री में तो यह एक
फैशन हो गया है। हालांकि इसके बारे में बात करने वह इंकार करते है। क्योंकि कोई
नहीं चाहता कि किसी को यह पता चलें कि उन्होंने सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक
सर्जरी का सहारा लिया है। अपनी खूबसूरती और अच्छे फिगर की वजह से जो सेलेब्स इस
इंडस्ट्री में छाए हुए हैं, वे कॉस्मेटिक सर्जरी
के बारे में मीडिया और अपने प्रशंसको को नहीं बताते। इसके पीछे का कारण यह है कि
सर्जरी के बाद अपने शरीर में आए बदलाव के बाद कभी-कभी वे स्वंय संतुष्ट नहीं होते।
उनका मजाक न बनाया जाए, इसलिए यह बात सबसे
छिपा कर रखते है।
एक डॉक्टर ने बताया है कि सेलेब्स
यदि कॉस्मेटिक सर्जरी भी कराते है वे दुनिया को इस बारे में बताना पंसद नहीं करते।
वे इसे भगवान का आशीर्वाद कहते हुए प्राकृतिक सुदंरता बताते है लेकिन कुछ
लोग साहसी होते है और खुलकर इस बारे में बताते है कि उन्होने सर्जरी का सहारा लिया
है। ऐसे में उन लोगों को सलाम किया जाना चाहिए और उनकी तारिफ की जानी चाहिए जो
अपनी खामियों और उनमें सुधार करने वाली प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं।