...ओपन किचन का है जमाना

...ओपन किचन का है जमाना

किचन और केबिनेट
किचन में सामान रखने के लिए और सुविधा को देखते हुए केबिनेट और रैक बहुत जरूरी है, पर किचन में केबिनेट किचन की स्पेस को ध्यान रखते हुए बनवाना चाहिए। यदि ऐसा ना किया जाए तो सुविधा असुविधा में बदल जाती है। यदि किचन बडा हो तो अधिक यानि सात से आठ तक के बिनेट बनवाये जा सकते हैं। छोटे किचन में कम केबिनेट होनी चाहिए। आप वुडेन की जगह ग्लास का केबिनेट बनवा सकती हैं। यह देखने में भी अच्छा लगेगा और सामान को ढूंढने में आपको असुविध भी नहीं होगी, क्यांकि आपकों ऊपर से ही पता चल जाएगा कि कौन-सा सामान कहां है।

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में