सिर्फ 5 उपाय और घर आसानी से साफ-सुधरा हो जाए

सिर्फ 5 उपाय और घर आसानी से साफ-सुधरा हो जाए

घर को साफ-सुथरा रखना चाहते है और अगर मौसम गर्मियों का हो तो घर की सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस सीजन में मच्छर-मक्खियों प्रकोप होता हैं जो खाने-पीने की चीजों को खराब करते हैं। तो यहां हम आपके लिये लाये है कुछ कारगर टिप्स जिसेस आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकेगीं।
गर्मियों के दिनों में घर बहुत ही जल्दी गंदा होता है ऐसे में घर के फर्श पर प्रतिदिन फिनाइयल या लाइजॉल आदि डालकर पोंछा लगाएं। अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो घर की फर्श को साफ रखें।









#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं