OMG...जब शिल्पा हुई...पानी-पानी
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के लिए किसी नई ड्रेस का परेशानी की वजह बन
जाना कोई नई बात नहीं है। शिल्पा के साथ मुंबई के एक इवेंट में हुआ। अब
उनकी ड्रेस के ऊपरी हिस्से के खुल जाने पर लगातर एक हाथ से उन्हें उसको
संभालना पडा। शिल्पा इवेंट में स्टेज पर बैठी थीं कि तभी उनकी रेड ड्रेस के
ऊपरी हिस्से का बटन खुल गया। वो लगातार इसे एक हाथ से ठीक करने की कोशिश
करती रही। शिल्पा रेड टॉप और ब्लैक जींस में बहुत ही हसीन नजर आ रही थीं
लेकिन बटन ने धोखा दे दिया।