स्टेनलेस स्टील बर्तनों पर तेल की कोटिंग वैक्टीरिया वृद्धि को रोकता है
टोरंटो। स्टेनलेस स्टील के खाना बनानेवाले बर्तनों पर ऑलिव, कॉर्न या
कैनोला तेल (इनका तेल पतला होता है) की कोटिंग से इनकी दरारें भर जाती है,
साथ ही यह बैक्टीरिया की वृद्धि दर को भी रोकता है। एक नए शोध से यह
जानकारी दी गई है।
स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को बार-बार उपयोग
करने और मांजने से उनकी सतह पर बहुत ही सूक्ष्म दरारें आ जाती है, जिसमें
बैक्टीरिया घर बना लेती है। ये बैक्टीरिया और बॉयोफिल्म्स के छुपने की
आदर्श जगह होती है।
हालांकि इन बर्तनों की सतह के दरारों और
खरोंचों को नंगी आंखों से देखना मुश्किल है, लेकिन उनमें लाखों बैक्टीरिया
भरे हो सकते हैं, जिनका आकार महम कुछ माइक्रोमीटर का होता है। इन दरारों
में फंसे भोजन और सालमोनेला, लिस्टिरिया और ई.कोली सूक्ष्म जीवाणुओं से कई
तरह के संक्रमण का खतरा होता है।
लेकिन इन वर्तनों पर खाद्य तेल की पतली परत की कोटिंग करने से इन खतरों से प्रभावी ढंग से बचाव होता है।
कनाडा
के ओंटारियो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के प्रोफेसर बेन हैटन ने बताया,
‘‘स्टेनलेस स्टील की सतह पर रोजाना खाद्य तेल की कोटिंग करने से बैक्टीरिया
को पनपने से रोकने में मदद मिलती है।’’
(आईएएनएस)
#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज