बरसात के दिनों में खाएं हेल्दी डाइट

बरसात के दिनों में खाएं हेल्दी डाइट

मानसून में प्रफैक्ट डाइट सबसे जरूरी होती है। क्योंकि खानपान का सीधा असर स्किन पर भी पडता है। मौसम के अनुसार खाने की आदत ना सिर्फ व्यक्ति की हेल्दी रखती है, बल्कि उसकी स्किन भी स्वस्थ रहती। खाने में हरी सब्जियां और फाइबरयुक्त चीजों को शामिल करना आवश्यक होता है। मानसून में जिंकयुक्त पदार्थों का लेना अत्यंत लाभदायक रहता है।बारिश के दिनों में आप अपने आहार में लहसुन, काली मिर्च व मसाले को शामिल करें, इन न केवल शरीर में उपयोगी पोषण बढता है साथ ही यह बॉडी में एनर्जी बढने का काम करते हैं।


#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...