गोल्डन और मैटेलिक शेड्स, फैशन वल्र्ड में छाया खुमार
आजकल फैशन वल्र्ड में गोल्डन शेड में खासतौर पर डल गोल्डन शेड खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं मैटेलिक शेड्स के साथ ब्लैक या अन्य डार्क कलर्स का कॉम्बिनेशन कर ड्रेसेस बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही न्यूड शेड्स इन्हें आप नैचुरल शेड्स की तरह भी मान सकते हैं भी ट्रेंड में हैं। कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। इन्हें हम जब चाहे
ट्राई कर सकते हैं और सबसे हटके भी लग सकते हैं। कभी भी फैशन से आउट न होने
वाले कलर्स में मैटेलिक कलर्स भी शामिल हैं। हर पैटर्न की ड्रेस इन कलर्स
में आप स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। आपकी कोई बर्थ डे पाटी, डिस्को पार्टी या
फिर किसी फ्रेंड्स की कॉकटेल पार्टी मैटेलिक कलर ड्रेस कुछ मौकों के लिए तो
एकदम परफेक्ट है आइये एक नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही आउटफिट पर जो आपको खास
मौकों पर भीड से अलग नजर आयें।