चटपटे नमकीन रेसिपीज से करें  स्वाद को दोगुना

चटपटे नमकीन रेसिपीज से करें स्वाद को दोगुना

नमकीन बिना मीठे का क्या मजा! तो आज हम आपके लिए लाए हैं स्वाद को दोगुना करने वाले खास नमकीनकी वेराइटी। तो क्यों ना कुछ चटपटी व लजीज रेसिपीज ट्राई करें और इस लम्हे को यादगार बनाएं।
नूडल्स के चीज पकौडा

सामग्री-
1 कप नूडल्स उबले और बारीक कटे हुए
1/2 कप मेजरेला चीज कसा हुआ
2 बडे चम्मच गाजर कद्दूकस की हुई और 2 बडे चम्मच फेंच बींस बारीक कटी।
घोल के लिए-:
1 कप बेसन
1/2 कप कॉर्नफ्लोर
1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/2 छोटा चम्मच सूखी लाल मिर्च कुटी हुई
1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
स्वादानुसार नमक और तलने के लिए तेल।

आगे की स्लाइड्स पढें नूडल्स चीज पकौडा बनाने की विधि...