किफायती नोकिया 4.2 भारत में लांच

किफायती नोकिया 4.2 भारत में लांच

नई दिल्ली। नोकिया स्मार्टफोन्स बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को अपने किफायती नोकिया 4.2 को भारत में लांच कर दिया। तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी बाले स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है।

स्मार्टफोन ‘स्कल्प्ड-ग्लास’ डिजायन और ‘सेल्फी नॉच’ डिस्प्ले के साथ आया है और इसमें बायोमैट्रिक फेस अनलॉक और ‘क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 439 चिपसैट’ है।

यह एक ‘एंड्रोएड वन’ स्मार्टफोन है, जिसका मतलब है कि इसमें नवीनतम एंड्रोएड वर्जन रहेगा और नियमित सुरक्षा अपडेट्स रहेंगे।

‘एचएमडी ग्लोबल’ के उपाध्यक्ष और भारत में कंट्री हेड अजय मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भारत में अपने प्रशंसकों के लिए शृंखला का पहला स्मार्टफोन ‘नोकिया 4.2’ लाने की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं। एडेप्टिव बैटरी जैसे आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) सुविधा से लेकर गूगल असिस्टेंट बटन के माध्यम से और अधिक आधुनिक और निजी तरीकों से अपने स्मार्टफोन से इंटरेक्ट करने तक, ‘नोकिया 4.2’ उन सभी वादों पर कायम है, जो हम अपने स्मार्टफोन्स बनाते समय करते हैं।’’

‘नोकिया 4.2’ ‘एंड्रोएड 9 पाई ओएस’ पर चलता है।

फोन तीन साल तक मासिक सुरक्षा पैच मिलेंगे और दो प्रमुक ओएस अपडेट्स होंगे जो ‘एंड्रोएड वन’ प्रोग्राम में दिए जाते हैं।


#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips