अगला कदम क्या हो:
इन सारी बातों को खूबसूरती से चार्ट पेपर पर लिख लीजिए। इसे अलमारी के दरवाजे के अंदर की ओर चिपका दीजिए क्योंकि ऎसा करने से इसे सिर्फ आप दोनों ही देख सकेगें और इसका मजा ले पाएंगे। हर वाक्य के आगे हां और नहीं का विकल्प भी अवश्य लिखें। अपने लिए एक डेडलाइन तय कर लिजिए यानी कितने दिनों तक आप एक-दूसरे से ऎसा व्यवहार नहीं करेंगे। जब भी आप अपने लिखे हुए से अलग व्यवहार करें, तो हां या नहीं के आगे टिक लगा दें। जितना वक्त आपने तय किया है असके बाद देखें कि आप दोनों में से किसके व्यवहार के आगे "हां" और कितने के आगे "नहीं" लिखा है। जिसका नहीं का स्कोर ज्यादा होगा,वही जीतेगा।