बदलता चलन, बदलता फैशन का नजरिया

बदलता चलन, बदलता फैशन का नजरिया

समय के साथ फैशनेबल दुनिया में और लोगों की सोचा में इस कदर बदलावा आया है कि अब लडकों में फैशनेबल दिखने लिए कुछ फेमेनाइन चीजें लोकप्रिया हो रही हैं और लडकियां लडकों की स्टाइल और लुक को अपना रही हैं।

70 के दशक का एलीगेंट लुक इस सीजन में हौट रहने वाला है।

मिक्स्ड टेक्स्चर इन रहेगा। सिल्क के साथ फर या निटवेयर को मिक्स किया जाएगा।

आजकल फैशन वल्र्ड में न्यूट्रल या फिर ब्लैक, ब्राउन, नेवी, क्रीम, डार्क वॉयलेट जैसे रिजव्र्ड कलर्स पसंद करते हैं, लेकिन कुछ ब्राइट कलर्स भी दिखने को मिल सकते हैं, जैसे-क्रिसमन, नियॉन औरेज, पर्पल व स्काई ब्लू।

सीक्वेंस के साथ लेदर और प्लास्टिक के साथ शिफॉन और वूलन का कॉम्बिनेशन यूज किया जाएगा।

हालांकि यह बहुत ही क्रेजी लगेगा, लेकिन ऎसी क्रेजी कॉम्बिनेशन इस सीजन में बेहद लोकप्रिय होंगे।

लेदर इस सीजन में फैशन वल्र्ड की हौट पसंद होगा।

छोटे पोल्का डॉट्स से लेकर ब्रोकन ग्लासेस, बोरोक प्रिंट, गि्लटरिंग स्प्रिंग फ्लोवर, बडे-बडे फेदर्स के प्रिंट्स का काफी चलन में होंगे।

जहां प्रिंट्स की बात है, तो इसमें भी बडी रेंज और ढेर सारी वेरायटी देखने को मिलेगी। मिडी और मैक्सी स्कट्स भी टेंरड में रहेंगी।

मिनी स्कर्ट्स तो टीनएजस्र में हमेशा सह ही पॉप्युलर रही हैं, लेकिन फैशनेबल दिखना है तो मिडी और मैक्सी स्कट्�स बेस्ठ ऑप्शन हैं, क्योंकि ये भी मिनी की तरह ही सेक्सी और हौट लगती हैं।