समर फैशन के न्यू कलेक्शन सिर्फ आपके लिए
कलर अगर रंगों की बात करें तां रंग को लेकर लोगों की पसंद में काफी बदलाव आया है। पिछले साला जहां कंट्रास्ट शेड ज्यादा पसंद किए जा रहे थे, वहीं इस बार ब्राइट शेड ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यानी पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर रंग में एक टोन बढकर देखने को मिलेगा। जैसे- लाइट पिंक की जगह डार्क पिंक। इसके अलावा येलो, व्हाइट और पर्पल जैसे कलर इस बार सूट और साडियों में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।