बेस्ट जॉब पाने के नए मंत्र

बेस्ट जॉब पाने के नए मंत्र

बदलते जमाने के साथ रिक्रटमेंट का अंदाज भी बदल गया है। आज जमाना है मल्टी टास्किंग का और ऎसे में जॉव मार्केट के मंत्रя┐╜ बदल रहे हैं। आखिर कम्पनियां क्या ढूढती हैं एक कैंडीडेट में और आप कैसे पा सकते हैं अपनी मनपसंद जॉब। तो आइये जानते हैं।

बदलते समय में रिक्रूटर्स की मांग में बदाव आए हैं। अब आपकी बारी है कि आप अपने आप को जॉब मार्केट के नए रूल्स के मुताबिक कितने तैयार करते हैं।

कई अध्ययनों से यह साबित हो चुका है कि अगर आप अपने पैशन को अपना नॉर्मल जॉब की इनकम से पांच गुना ज्यादा होती है। आजकल नए-नए क्षेत्रों में कई नई नौकरियां आ रही हैं, तो फिर क्यों ना वो करें, जो दिल कहे और अपने पैशन को दे एक नई दिशा।

जो बनना चाहते हैं, उसे महसूस करें, जैसे-अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं, तो तैयारी के दौरान ही एक आईएएसे की तरह सोचें, जो समस्या वर्तमान आईएएसे के सामने है, अगर आप होते, तो आप उसका समाधान कैसे निकालते।

हमेशा अपनी उपयोगिता का प्रदर्शन करें, चाहे वो इंटरव्यू हो या जॉब। आज जमाना कॉम्पटीशन का है, इसलिए जॉब मार्केट में वही टिका रहेगा, जो अपनी उपयोगिता बनाए रखेगा।

एक मंत्र हमेशा याद रखें कि कभी गलती से भी अपनी पूर्व कम्पनी की बुराई ना करें। आप जिस क्षेत्र में काम करते हैं, उस क्षेत्र के लोग कहीं ना कहीं से एक-दूसरे से जुडे रहते हैं। इतना ही नहीं इंटरव्यू में कभी पुरानी कम्पनी की बुराई ना करें, क्योंकि ऎसे लोगों पर रिक्रूटर्स भरोसा नहीं करते।

आज जमाना सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किग का है। इसके जरिए आप अपनी नेटवर्किग बढा सकते हैं, जो जॉब मार्केट में आपके काफी काम आ सकता है।