नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत
बच्चा हमेशा बडों को कॉपी करता है, लेकिन बाद में उसकी यह आदत छूट जाती है। व्यक्ति जिसे पसंद करता है, उसका प्रभाव भी ग्रहण करने लगता है।लेकिन यह उेस ही तय करना होगा कि यह प्रभाव कितना सही है या गलत। कॉपीकैटिंग कई बार आत्मविश्वास की कमी के कारण भी की जाती है। जिससेखुद पर विश्वास होता है, वह दूसरे की नकल नहीं करता ।