जरूरी है हाथों की साफ-सफाई

जरूरी है हाथों की साफ-सफाई

बढता-प्रदूषण आज प्रदूषण की मार कसे कोई नहीं बचा है। चाहे वह जीव-जंतु हो या इंसान। मगर इंसान को साफ-सुथरा रख कर इस प्रदूषण से होने वाली अनेक बीमारियों से बच सकता है। दिनभर धूल- मिट्टी उड कर हमारे शरीर को प्रदूषित करती है। प्रदूषित वातावरण में हम रहते हैं, सांस लेते हें, जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे भोजन पर भी पडता है, जिससे हमारा शरीर अनेक बीमारियोंसे ग्रस्त हो जाता है। इसलिए हर चीज को सफाई से रखें और स्वच्छता के साथ प्रयोग करें।