प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन लौटाएं कोमलता और कुरदरती आभा

प्राकृतिक सौन्दर्य प्रसाधन लौटाएं कोमलता और कुरदरती आभा

गालों को कालापन मिटाने के लिए एक चम्मच टमाटर का रस, आधा चम्मच नींबू का रस, चुटकी भर हल्दी का पाउडर, थोडा-सा बेसन मिलाकर गाढा लेप बना लें। गालों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड दें। सूखने से पहले ही धीरे-धीरे मलकर छुडा दें और पानी से गालों को धो दें। कुछ दिन तक नित्य एक बार प्रयोग करें।