नैचुरल तरीकों से पाएं कीडे व मच्छर से छुटकारा
जहां एक ओर हमें बारिश के आने से तेज गर्मी राहत मिलती है, तो वहीं बरसात के मौसम में कीडें-मकोडों से होने वाली बीमारियों का भी समाना करना पडता है। घर की साफ-सफाई और मेन्टेनेंस में करने में काफी समय लगता है। खासकर अगर आप ऑफिस काम साथ-साथ करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता और अगर ऐसें घर में कीडे-मकोडों और कॉक्रोचों हो जाएं तो परेशानी और भी बढ जताी है। आपकी मुश्किल को आसान बनाने के लिए यहां कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर इनसे निजात पा सकती हैं।
घर में कीडे-मकोडे, मच्छर आपके अनचाहे मेहमान होते हैं वे अपनी मर्जी से आते हैं और जाने का तो नाम की नहीं लेते। लेकिन हां, उन्हें दूर भगाने के लिए आपको जरूर मेहनत करनी पडती हैं कई बार तो उन्हें स्प्रे आदि से खुद कंट्रोल कर लिया जाता है, लेकिन अगर वे ज्यादा ही परेशान करने लगें, उनको घर से दूर करने के लिए उपाय तो करना ही पडेता है।