सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप!

सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप!

पेट्रोलियम जेली पेस्ट लिप के लिए
टूथपेस्ट की तरह टूथब्रश सौफ्ट बेबी ब्रश पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और इसे रातभर यूं ही लगा रहने दें। अगले दिन सुबह पेट्रोलियम जेली लगे टूथब्रश से होंठों की धीरे-धीरे मालिश करें, ताकि होंठों की पपडीनुमा स्किन पूरी तरह निकल जाएं।

-> तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज