प्राकृतिक उपाय से पाएं सुंदर व घने लंबे बाल

प्राकृतिक उपाय से पाएं सुंदर व घने लंबे बाल

मछली प्रोटीन के सबसे हैल्दी स्त्रोतों में शुमार है। इससे बाल सेल्स की ग्रोथ के लिए आवश्यक अमीनो एसिड्स मिलता है। मछलियों में ओमेगा-3 प्रचुर मात्रा में मिलता है जो बालों को ना सिर्फ स्मूद और बाउंसी बनाता है बल्कि रूखेपन से भी बचाता है। आपको फिश खाना पसंद नहीं है तो फिश ऑयल सप्लीमेंट का सेवन कर सकती हैं।