प्राकृतिक तरीके गर्मी के मौसम में त्वचा को निखारने के
अगर गर्मियों में आपकी त्वचा की टैंनिंग धूप से त्वच झुलसन जाती है तो एक कटोरे में दो चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं और इस फेस पैक को त्वचा पर लगायें। फिर देखिए त्वचा की टैनिंग फटाफट दूर हो जाएगी।