Natural टिप्स:नाखूनों को Infection बचाने के
यदि नाखून जल्दी टूटते हैं तो बेस कोट या टॉप कोट के स्थान पर नेलहार्डनर का प्रयोग किया जा सकता है। कई नेल हार्डनर्स में फॉर्मलडीहाइड नामक केमिकल होता है जो नाखूनों के ऊपर होर्ड लेयर बनाने के स्थान पर नाखूनों को सख्त कर देता है। कई महिलाओं को इससे एलर्जी भी हो जाती है, इसलिए नए हार्डनर भी बनाए गए हैं, जो नाखूनों पर मोटी और मजबूत कोटिंग का काम करते हैं। ये नाखूनों को सुरक्षित तो रखते ही है उन्हें हैल्दी भी बनाते हैं।